पाकुड़ शहर के कई इलाके के लोगों में एक अजीब सा दहशत का माहौल देखा जा रहा है। दरअसल ये चोर रात के अंधेरे में घर में घुसकर सामान नहीं चुराता है बल्कि वस्त्र चुरा ले जाता है। छोटी अलिगंज निवासी अधिवक्ता स्वराज सिंह ने बताया कि उनके घर में बीते छह सात महीने में कई दफा चोरी हो चुकी है। छोटी अलिगंज की ही मेरी ब्लांस तिग्गा के घर में भी ऐसी चोरी हो चुकी है। स्वराज

सिंह ने बताया कि छोटी मोटी चोरी समझ कर लोग घटना को अनसुना कर दे रहे थे लेकिन लगातार चोरी होने के कारण उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाया जिसमें चोरी करने की घटना कैद हो गई। मामले को लेकर स्वराज सिंह ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।