
भारत के किसी भी हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं और रोड शो में लाखों की भीड़ जुटना आम बात है। हालांकि जब ऐसा ही किसी दूसरे देश में हो तो एक सुखद आश्चर्य होता है। मॉरीशस में गंगा तालाब की यात्रा पर जा रहे पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग कतारों में खड़े थे। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर मॉरीशस के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। सड़क किनारे मोदी के स्वागत में खड़े लोगों में से कइयों ने अपने हाथ में मॉरीशस का राष्ट्रीय ध्वज थामा हुआ था।