
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से अपराध की जघन्य घटना सामने आई है। दिल्ली के सागरपुर इलाके में सरेआम चाकूबाजी का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि कैसे कुछ लोग 2 नाबालिग लड़कों को चाकू मारते है और आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रहती है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। क्या है पूरा मामला? ये घटना मंगलवार रात को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर की इंदिरा पार्क कॉलोनी की बताई जा रही है। जब एक युवक और उसका दोस्त अपने घर के पास दूसरी गली में खड़े थे। तभी अन्य 3 युवक उनके पास आये और मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते उनमें से एक नए चाकू निकाल कर दोनो पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। आरोपी दोनों नाबालिगों को चाकू मारकर फरार हो गए। इस घटना में एक को मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।