राजनीति में नैतिकता और आचरण की बातें हमेशा से की जाती रही हैं, लेकिन जब कोई सत्तारूढ़ दल का विधायक खुले मंच से समाज की मर्यादाओं को तार-तार कर दे, तो सवाल उठना लाजिमी है। होली मिलन समारोह के रंग में डूबे जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने मंच से जो कुछ कहा और गाया, वह न सिर्फ असभ्य था बल्कि सार्वजनिक शिष्टाचार की सारी हदें पार कर गया।

खुले मंच पर महिलाओं और बच्चियों के सामने अश्लील गीत गाने और विवादित बयान देने वाले विधायक की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। जनता के बीच उनकी भर्त्सना हो रही है, लेकिन क्या प्रशासन उन पर कोई सख्त कार्रवाई करेगा? बता दें कि नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर से विधायक हैं। वे सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बड़बोले विधायक हैं।