पीने के पानी की बर्बादी रोके नगर निगम नहीं तो होगा आंदोलन – सीटू ===================भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सी पी आई एम ) के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने नगर निगम, हजारीबाग के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मांग किया है कि इंद्रपुरी चौक और मेंन रोड टावर नंबर 1 के पास छडवा डैम से सप्लाई होने वाली पानी का पाइप गंभीर रूप से लिक कर गया है जिससे हजारों लीटर स्वच्छ पीने का पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि इंद्रपुरी चौक के पास मोटी वाली पाइप चार दिन पहले लिक की है और मेंन रोड, टावर नंबर एक के पास एक माह से अधिक से पाइप लीक है. सुबह जब शहर में पानी का सप्लाई किया जाता है उस वक्त दोनों जगह से काफी मात्रा में पानी लीक हो कर के बर्बाद हो जाता है. पूरे शहर को पानी सप्लाई

करने के लिए मात्र एक डैम है छठवा डैम और अब गर्मी आ रहा है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी छड़वा डैम का जलस्तर लगातार नीचे गिरता जाएगा और ऐसे समय में स्वच्छ पीने का पानी को बचाने के बजाय बर्बाद करना जघन्य अपराध है. इसकी मौखिक सूचना कई बार विभाग को दिया गया जब ठीक नहीं हुआ तो नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है. सीटू और पार्टी जिला कमिटी सदस्य तपेस्वर राम भुइया, इश्वर महतो, सुरेश कुमार दास ने कहा है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो पानी के बर्बादी के खिलाफ पार्टी जिला कमेटी संघर्ष करेगी. पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त, हजारीबाग को भी दिया गया है.