आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्ता के नेतृत्व में एक बार फिर पुलिसिया कारवाई में बड़ी सफलता मिली है,रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा इलाके में चोरी की घटना के मामले रानीगंज थाना पुलिस ने चोरी होने के एक दिन के अंदर ही त्वरित कारवाई करते हुए चोर को न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि उसके पास से चोरी के गहने और नकद राशि भी बरामद की,इस बारे में रानीगंज थाने में रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्त ने एक प्रेस वार्ता की उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा में रहने वाले विश्वनाथ बटब्याल पेशे से पुरोहित है 6 तारीख को वह एक शादी के सिलसिले में बांकुरा गए हुए थे उनका घर खाली था जब 7 तारीख को वह वापस आए तो देखा कि उनके घर के परिसर में ही जो काली मंदिर है उस काली मंदिर से मां काली के गहने और 70000 रुपए नगद चोरी हो गए हैं उन्होंने इस बारे में रानीगंज थाने को सूचना दी रानीगंज थाने की पुलिस तुरंत घटना की जांच में जुट गई, पुलिस ने इस घटना मे त्वरित कारवाई करते हुए

विकास शर्मा उर्फ टेटिया को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया अदालत द्वारा उसके रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ की गई और उसने कबूल किया कि उसने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है इसके बाद उससे और पूछताछ की गई और इसके उपरांत उससे चोरी के गहने और नगद 46000 बरामद किए गए विकास दत्त ने बताया कि विश्वनाथ बटब्याल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 70000 रुपए नगद चोरी हुए हैं लेकिन विकास शर्मा ने बताया कि उसको 48000 ही मिले थे जिसमें से ₹2000 खर्च हो गए विकास दत्त ने बताया कि यह निश्चित रूप से रानीगंज थाने की एक बड़ी कामयाबी है थाना के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों द्वारा तत्परता के साथ इसकी जांच की गई और चोरी की घटना के दो दिनों के अंदर ही मामले का हल निकाल लिया गया और चोरी के समान के बरामदगी भी हो गई।