बाघमारा का केसरगढ़ – जहां काली रातों में कोयले का काला कारोबार फल-फूल रहा है! एक ओर सरकार अवैध खनन रोकने की बात कर रही है, तो दूसरी ओर हर रात हजारों टन कोयला गैरकानूनी तरीके से निकाला जा रहा है और तस्करों के हाथों बेचा जा रहा है! और कोयले निकाला कहा से जा रहा है जहा निचे छोर की और बीसीसीएल खुद कोयला उत्पादन कर रही है ठीक उसी छोर के उप्पर अवैध उत्खनन रात के अंधेरे में पुरे जोर सोर से की जा रही है पुलिस, प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन की नाक के नीचे कोयले का काला खेल जारी है, 💣 सबसे बड़ा सवाल – ये लापरवाही है या मिलीभगत? ➡ क्यों चुप हैं बीसीसीएल अधिकारी? ➡ क्यों नहीं दिख रहा प्रशासन को कोयले का काला खेल? ➡ क्या पुलिस, CISF और खनन माफिया के बीच कोई गहरी साठगांठ है? 🔥 कैसे चल रहा है यह अवैध खेल? 🔹 रात के अंधेरे में अवैध खदानों में गूंजती मशीनों की आवाज़!

🔹 मज़दूरों को खतरे में डालकर धड़ल्ले से हो रही खुदाई! 🔹 ट्रकों में भरा जा रहा काला सोना, जो हर सुबह तस्करी के लिए रवाना हो जाता है! ⚠ खदानों में मंडरा रहा मौत का साया! यह सिर्फ अवैध उत्खनन नहीं, यह मज़दूरों की ज़िंदगी से खिलवाड़ भी है। बिना किसी सुरक्षा के ये मज़दूर हर रोज़ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। अगर खदान धंस जाए, तो कौन होगा ज़िम्मेदार? 🚨 क्या अब भी प्रशासन सोता रहेगा? अगर अब भी इस काले कारोबार पर लगाम नहीं लगाई गई, तो बाघमारा जल्द ही अपराध और तस्करी का नया हॉटस्पॉट बन जाएगा! ✅ क्या प्रशासन को सब दिख रहा है, लेकिन वो अंधा बना हुआ है? ✅ क्या बीसीसीएल प्रबंधन की जेबें भरी जा रही हैं? ✅ क्या किसी बड़े नेता की शह पर चल रहा है यह खेल? 💥 इस खेल का पर्दाफाश ज़रूरी है हमारी टीम इस मामले को गहराई से उजागर करेगी। हम जवाब मांगेंगे और दोषियों को बेनकाब करेंगे! ❗ बने रहिए हमारे साथ