श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव भव्य रूप से संपन्न, विधायक प्रदीप प्रसाद ने लिया बाबा का आशीर्वाद श्याम भजनों में भक्त हुए भाव-विभोर, फूलों की होली और भव्य दरबार ने मोहा मन सवामणि, छप्पन भोग और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रेमियों ने मनाया फाल्गुन महोत्सव हजारीबाग। निस्वार्थ प्रेम और भक्ति का प्रतीक श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन श्याम भक्त परिवार द्वारा भव्य रूप से किया गया, जिसमें श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। दो दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ भव्य निशान यात्रा से किया गया, जिसके पश्चात पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया। महोत्सव के दूसरे दिन मुनका बगीचा प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसे पूर्व राणी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने बाबा श्याम की पूजा अर्चना कराई यजमान के रूप में निरंजन खंडेलवाल एवं उनकी धर्मपत्नी ने बाबा श्याम की विधि विधान से पूजा अर्चना किया. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक किशन जी, नेहा गुप्ता, विनय मिश्रा एवं पंकज शर्मा ने अपने मधुर और भावपूर्ण भजनों से उपस्थित भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। खाटू नरेश की महिमा, श्याम तेरी बंसी पुकारे जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते और नृत्य करते नज़र आए। आस्था के साथ भव्य आयोजन भक्तों के मन को मोह लेने वाले आयोजनों में विशेष रूप से सवामणि, इत्र वर्षा, गजरोत्सव, फूलों की होली, बाबा का खजाना, छप्पन भोग, मनमोहन श्रृंगार और भव्य दरबार की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। बाबा श्याम के अलौकिक श्रृंगार और भव्य दरबार का दिव्य दर्शन हर भक्त के मन को भावविभोर कर गया। श्रद्धालु बाबा के दरबार की छवि को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। महाआरती के दौरान श्याम जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा।
महोत्सव में पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद महोत्सव में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी शामिल हुए और ज्योत लेकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। महोत्सव के अवसर पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की बाबा श्याम का यह भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत उदाहरण है। जिस तरह से श्याम भक्त परिवार ने इस महोत्सव का आयोजन किया है, वह सराहनीय है। बाबा श्याम के दरबार में आकर जो शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है, वह शब्दों में बयान करना कठिन है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि बाबा श्याम सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें. आस्था और मनोरंजन का संगम धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनोरंजन पर भी सभी का विशेष ध्यान रहा,श्रद्धालु महोत्सव के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले का आनंद लेते हुए भी नजर आए, भारत की जीत के बाद सभी के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला. महोत्सव के समापन पर आयोजित भव्य भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का यह भव्य आयोजन भक्तों के मन में सदैव के लिए अमिट छाप छोड़ गया। श्याम भक्त परिवार के सदस्यों ने सफल आयोजन पर कहा की हम बाबा श्याम की कृपा और सभी भक्तों के सहयोग से इस भव्य महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कर पाए। हम सभी श्रद्धालुओं, गणमान्य अतिथियों और समाजसेवियों का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को यादगार बनाने में अपना सहयोग दिया। बाबा श्याम के प्रति भक्तों की अटूट आस्था ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। हम प्रार्थना करते हैं कि बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हर जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो।