सोमवार सुबह 10 बजे की है।मजदूर चिकित्सक से अपना स्वस्थ होने का प्रमाण मांग रहा था।करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा करता रहा।मजदूर के इस बदतमीजी से चिकित्सक परेशान हो गए।महिला चिकित्सक पुष्पांजलि नाग काफी डर गई और चेम्बर छोड़कर भाग गई।इस दौरान बाकी रोगियों का उपचार बाधित रहा।अस्पताल के स्टाफ लोगो ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नही माना।बाद मे सुरक्षा गार्ड बुलाकार अस्पताल से बाहर निकाला गया तो गाली गलौज करता रहा।बताया जाता है कि मजदूर केदार बासदेवपुर में जनरल मजदूर पद पर कार्यरत है।

प्रबंधक संतोष चौधरी ने कहा कि शराब पीकर यहां भी हंगामा किया है।उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।बताया जाता है कि करीब चार दिन से बीमार होने की वजह से छुट्टी पर था,लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों से स्वस्थ घोषित करने की मांग कर रहा था,ताकि उसकी ड्यूटी दोबारा बहाल हो सके,चिकत्सक केदार को नशे में देखकर कुछ करने को तैयार नही थे। वर्जन वर्कर द्वारा बदतमीजी का सूचना मिली है।इसका जांच कर रहे है।विभागीय कार्रवायी की जाएगी। संतोष चौधरी प्रबंधक,बासदेवपुर कोलियरी।