अतिथि शिक्षकों द्वारा अपनी नियमितीकरण व अन्य मांग को लेकर पूर्व में ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन अभी भी उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उनके द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व जेल मंत्री अंतर सिंह आर्य को उनके निजी निवास पर ज्ञापन सौंपा गया। अतिथि शिक्षक संगठन के संभागीय प्रदेश अध्यक्ष साहेबराव पाटील ने बताया कि उनके द्वारा निरंतर अतिथि शिक्षकों की आवाज उठाई जा रही है, और बैठकों का दौर भी निरंतर जारी है अतिथि शिक्षकों द्वारा न्यूनतम वेतन के साथ-साथ अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है और लगभग 14 वर्षों से वे निरंतर इस आस में है कि उनकी नियमितीकरण की मांग की सुनवाई शीघ्र ही होगी। आज लगभग 150 से अधिक शिक्षकों द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व जेल मंत्री से भेंट कर उन्हें अपनी समस्या बताएं और समस्या का शीघ्र निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान संभाग अध्यक्ष साहेबराव पाटिल ,शम्बू वलोके,प्रधान मुजाल्दा चंपालाल लोहारे ,राजेश मेहरा, संगीता वर्मा ,जितेंद्र खांडे सहित अन्य शिक्षक मोजूद रहें।
Posted inMadhya Pradesh