
भारत ने 9 मार्च 2025 को दुबई में ICC Champions Trophy जीतकर इतिहास रच दिया।भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और 12 साल बाद यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी फिर से अपने नाम की।इस जीत के साथ देशभर में जश्न का माहौल है और गूगल ने इसे अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया।गूगल सर्च पर ‘ICC Champions Trophy’ या ‘India Vs New Zealand’ सर्च करने पर कलरफुल आतिशबाजी और ‘India are champions’ का एनिमेटेड फ्लैग दिखाई देता है। Microsoft के CEO सत्य नडेला और Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने भी टीम इंडिया को बधाई दी।भारत की इस शानदार जीत ने देशभर में क्रिकेट प्रेमियों को गर्व से भर दिया।