बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.जमा खां ने राजद सांसद सुधाकर सिंह को साइको कह दिया मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का नाम आप लोग ले रहे हैं जिसके बारे में हम भी जानते हैं आप भी जानते हैं जो लगता है साइको हो गया है बोलना क्या बोलते हैं क्या जो हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने काम किया है मैं उनसे कहना चाहूंगा वह नौजवान है उस काम को तो बोलें एनडीए के काम को बोलें,हम लोगों ने जो सौगात जिले को दिलाए हैं कभी किए हैं वो लोग, उनके पिताजी यहां के मुख्यमंत्री भी बोले जाते थे क्या किया है उन लोगों ने
Posted inBihar
नीतीश के मंत्री ने सांसद सुधाकर सिंह को कह दिया साइको |
