पाकुड़ शहर के वार्ड नंबर 6 में स्थित पुस्करिनी तालाब को बचाने हेतु वार्ड नंबर 6 के हजारों ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। बताते चलें कि उक्त तालाब रैयती तालाब है जिस पर एक ही परिवार के दो पक्षों के द्वारा अपने अपने हिस्से का दावा कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में एक पक्षकार क्रमशः गीता उपाध्याय व काकोली बनर्जी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर पोखर के मूल स्वरूप की रक्षा की जाएगी।

इधर पूर्व वार्ड अरूण सरदार के नेतृत्व में जुटे ग्रामीणों ने मीडिया के समक्ष बताया कि सदियों से वे इस तालाब का सार्वजनिक रूप से प्रयोग करते आ रहे हैं एवं इस तालाब में ही छठ पूजा का भी आयोजन किया जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके लिए यह तालाब आस्था का केंद्र है जिसे किसी भी कीमत पर बचाया जाएगा।