
आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को मिली जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी बीच इंदौर के महू में भारत की जीत के बाद दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया है। इस विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना सामने आई है, वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। भारत की जीत के बाद जश्न मना रहे जुलूस पर एक गुट द्वारा पथराव किया गया। उपद्रवियों ने गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़ और उसके बाद दो गाड़ी और अब तक चार दुकानों को किया आग के हवाले।