भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का ऑफिशियल तौर से तलाक हो गया है। दोनों चार साल की शादी के बाद अलग हुए। दोनों को तलाक के बाद अपनी पर्सनल और सिंगल लाइफ को इंजॉय करते हुए देखा जा रहा है। बीते दिन यानी 9 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां युजवेंद्र चहल ने स्टेडियम में खूब सुर्खियां बटोरी। स्टेडियम में चहल के साथ एक मिस्ट्री गर्ल को उनके बगल में बैठे हुए मैच का लुत्फ उठाते हुए स्पॉट किया गया। उनकी वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

लोगों का कहना है कि चहल अब इस हसीना को डेट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? Yuzvendra Chahal के साथ स्टेडियम में IND Vs NZ Final देखने पहुंची ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन? दरअसल, धनश्री संग तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का नाम अब आरजे महवाश के साथ जोड़ जा रहा है। दोनों के डेटिंग की खबरें तेजी से उड़ रही हैं। इस बात को तूल तब से मिला, जब युजवेंद्र चहल और आरजे क्रिसमस के मौके पर डिनर और उसके बाद एक पार्टी में साथ में स्पॉट हुए थे, लेकिन आरजे ने दोनों के रिलेशन को खारिज करते हुए दोस्त बताया था। अब फिर से चहल संग दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने एक मिस्ट्री गर्ल आरजे महवाश पहुंची। दोनों की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी और लोगों ने मिस्ट्री गर्ल को पहचानने में देरी नहीं की।