जमुड़ीया से सत्यनारायण सिंह शताक्षी महिला मंडल के सौजन्य से कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में ‘उमंग तरंग मेला’ का आयोजन जामुड़िया। जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के प्रगति मैदान में शनिवार को ईसीएल ऑफ़िसर्स वाइव्स एसोसिएशन ‘शताक्षी महिला मंडल’ की ओर से दिनाँक 12. 11. 2022 से 13 .11. 2022 तक चलने वाले दो दिवसीय ‘उमंग तरंग मेला’ का उद्घाटन किया गया । मेले का उद्घाटन ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अंबिका प्रसाद पंडा ने किया। इस अवसर ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) श्री जे. पी. गुप्ता व निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम के साथ साथ दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) तथा इस्को (आईएससीओ) स्टील प्लाट, बर्णपुर के डायरेक्टर–इन्चार्ज श्री बी.पी सिंह, डिविजनल रेलवे मैनेजर (डी.आर.एम), आसनसोल, श्री परमानंद शर्मा भी उपस्थित थे।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को प्रतिचिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण संबंधी गतिविधियों में संलग्न ‘शताक्षी महिला मंडल’ ने इस मेले का आयोजन चैरिटी एवं समाज उद्यान के उद्देश्य से किया है, जिसमें ईसीएल के प्रत्येक क्षेत्र की ओर से कुछ यूनिक थीमों पर स्टॉल्स लगाए गये। जिसमे शताक्षी महिला मंडल के द्वारा आयोजित मेले में खान-पान समेत अन्य समाग्री की प्रदर्शनी किया गया। जिसे सभी ने ख़ूब सराहा। इस अवसर पर कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री ए.के सिन्हा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण, महिलायें, पुरुष तथा बच्चे भी उपस्थित थे ।
Posted inLatest News