उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास परिषद् की बैठक संपन्न 

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास परिषद् की बैठक संपन्न 


डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में माननीय सांसद हजारीबाग श्री मनीष जायसवाल, माननीय विधायक सदर श्री प्रदीप प्रसाद, माननीय विधायक बरही श्री मनोज यादव, माननीय विधायक बरकट्ठा श्री अमित यादव, माननीय विधायक बड़कागांव श्री रोशन लाल चौधरी, माननीय विधायक मांडू उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी मद से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप प्रभावित इलाकों में प्राथमिक सेक्टर खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला एवं बाल विकास एवं द्वितीय सेक्टर में कौशल विकास प्रशिक्षण सहित खनन प्रभावित इलाकों में आधारभूत सुविधाएं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर योजनाएं पूरी हो इसका अनुश्रवण करना सभी जनप्रतिनिधियो की भी सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी मद का 70 प्रतिशत हिस्सा उच्च प्राथमिकता वाले सेक्टर में खर्च किया जाता है। ज़िला प्रशासन खनन प्रभावित इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, बाल व महिला कल्याण सहित मूलभूत सुविधाओं में गुणात्मक व मात्रात्मक सुधार के लिए लोगो को ध्यान में रखकर कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि ज़िला के 576 आंगनवाड़ी केंद्रों को डीएमएफटी मद से मॉडलीकरण किया गया है साथ ही मॉडल एस्टीमेट व पोषक इलाकों में जमीन चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।

बैठक में खनन प्रभावित इलाकों के गावों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को घर पर पहुंचाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल वाहन, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए है। दिव्यांजनो को चिह्नित कर बैटरी चलित ट्राई साइकिल दिया गया है। साथ ही साथ कौशल विकास,महिला एवं बाल विकास,पेयजल एवं स्वच्छता,कृषि,वृद्धाश्रम,सभी प्रखंडों में पुस्तकालय का निर्माण आदि कई उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे है। उपायुक्त ने न्यास परिषद की बैठक में विस्तृत रूप से डीएमएफटी मद से किए गए आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मौके पर मौजूद हजारीबाग के सांसद श्री मनीष जायसवाल ने डीएमएफटी मद से किसानों के लिए सिंचाई योजना पर विशेष प्रस्तावों को तैयार करने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है उन्हें यत्र तत्र पोस्टिंग न कर उन्हें यथावत अपने संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में ही सुचारू रूप से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों पर सोलर चलित हाई मास्क लाइट लगाने को कहा। सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने पुराना सदर ब्लॉक में महिला ट्रेनिंग सेंटर या विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय निर्माण करने की बात कही। उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न ग्राउंड में हाई मास्क लाइट लगाने का सुझाव दिया। सांसद ने जनप्रतिनिधियों को कहा खनन प्रभावित गांवों की ग्रामसभा से जनोपयोगी योजना को पारित कर ज़िला में स्थानीय एमएलए या उचित माध्यम से भेजा जाय ताकि योजना डीएमएफटी से ली जा सके। जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, हजारीबाग के न्यास परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *