सभी न्यू टाउन के निवासियों को अपार हर्ष के साथ सूचित कर रहे है कि न्यू टाउन श्याम परिवार के सदस्यों के सामुहिक प्रयास से बाबा श्याम के कीर्तन का आयोजन 8.3.25 को संध्या 4 बजे से श्याम इच्छानुसार किया जा रहा है आप सादर आमंत्रित है साथ ही साथ 9.3.25 को निशान यात्रा का शुभारंभ सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर न्यू टाउन श्याम मंदिर जाएगा भक्तों के लिए दोनों दिन प्रसाद

की व्यवस्था और होली की खुशियो का आनंद लेने की व्यवस्था रखी गई है न्यू टाउन श्याम परिवार का यह पहला आयोजन है भूल हो जाए तो माफ करने की कृपा करते हुऐ कार्यक्रम में सहयोगी बने जय श्री श्याम