जी 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है इस अवसर पर देश, दुनिया, घर, परिवार, को सदैव समर्पित रहने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया जाता है। धनबाद के लिए ये बड़े गर्व की बात है कि धनबाद के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर यानी जिला उपयुक्त पद पर माधवी मिश्रा सुशोभित हैं, जो कि महिला शसक्तीकरण की साक्षात मूर्ति हैं।

जिन्होंने अपने देख रेख में दो दो चुनाव, वो भी ऐसी जगह जो कि माफियाओं की धरती मानी जाती है शांति पूर्वक करवाकर ,नारी शक्ति की मिसाल प्रस्तुत कर चुकी हैं। CSIR cimfar जो कि विश्वस्तरीय संस्था है, माधवी मिश्रा का सम्मान कर नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने का काम किया। इस अवसर पर सिंफर में ही सक्रिय सिंफर महिला संगठन की सभी सदस्य मातृशक्तियों के साथ साथ पूरा सिंफर परिवार उपस्थित रही प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।