ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने नशे में टुन्न होकर सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। फुटपाथ किनारे से दुकान हटाए जाने से नाराज इस फुटपाथ कारोबारी ने यहां बीच सड़क पर कुर्सी जमा कर घण्टो हंगामा किया,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और मौके पर पहुंची, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे फुटपाथ कारोबारी को सड़क से हटाकर किनारे पर लाया गया और उसे समझाया गया,नाराज फुटपाथ कारोबारी ने बताया कि उसकी दुकान हटने से उस पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा और यहां दुकान मालिकों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर फुटपाथ पर दुकान हटाने को लेकर लगातार उस पर दबाव बनाया जा रहा है और परेशान होकर उसे यह हरकत करनी पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया और उसकी दुकान ना हटाए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर फुटपाथ कारोबारी शांत हुआ। दौलतगंज जैसे मुख्य बाजार में बीच सड़क पर हुआ यह हंगामा बाजार में काफी सुर्खियों में छाया हुआ है।
Posted inMadhya Pradesh