इंदौर के नजदीक ग्रामीण क्षेत्र में गणेश मंदिर की गौशाला पर की गई प्रशासन की करवाई को लेकर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सवालिया निशान खड़े करते हुए करवाई को आज संवैधानिक बताते हुए लाचार गायों को ठंड में खुले में रहने को मजबूर किया गया है दरअसल गांधीनगर क्षेत्र के नैनोद में गणेश मंदिर और गौशाला निर्मित है और यह गौशाला को वहीं पर रहने वाले कुछ लोग संचालित करते हैं पीछे एक कॉलोनी कटी जा रही है जिसके मुख्य मार्ग को लेकर गौशाला का कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया है सामाजिक संगठनों का कहना है की तहसीलदार द्वारा भू माफिया से मिलीभगत होने के कारण यह करवाई को अंजाम दिया गया है जो की आशा वैधानिक है जबकि इसका पूरा मामला वर्षों से न्यायालय में विचारधीन है उसके बाद भी यह करवाई की गई है आने वाले दिनों में और भी कई वरिष्ठ विभागों के अधिकारियों को आवेदन सौंप कर करवाई का विरोध जताने की बात कही गई है।
Posted inMadhya Pradesh