
सांई भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।यात्रा से पूर्व मंदिर में बाबा की स्थापित मूर्ति का जलाभिषेक व विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात पालकी यात्रा की शुरूआत की गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा मे आकर्षक फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजमान सांई बाबा के पालकी यात्रा में काफी संख्या में साईं भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया।साई बाबा के भजन मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे, मेरे साईं तू हमेशा मेरे साथ रहे,जैसे संगीत पर पुरे रास्ते सांई भक्त झूमते रहे।इस दौरान श्रद्धा व आस्था के बीच भक्तिमय माहौल रहा।पालकी यात्रा साई मंदिर के समीप से शुरू होकर मदनाडीह,लोयाबाद मोड़ लोयाबाद दुर्गामंदिर आदि क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः सांई मंदिर प्रागंण पहुंची।जहां भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।पालकी यात्रा मे गणेशी भुईयां गेरो पाल विष्णु साहा अजय साव,गोपाल गुप्ता,अरूण गुप्ता अनूप गुप्ता कन्हैया कुमार,कृष्णा कुमार प्रदीप कुमार,सूरज कुमार,शम्भु कुमार अमन कुमार जितेन्द्र कुमार राजा कुमार,कलविंदर सिंह आदि शामिल रहे।