प्रखंड सभागार कटकमदाग, 06/03/25: नैसकॉम फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय डिजिटल साक्षरता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव बालक प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा इसका समापन आज दिनांक 06/03/2025 दिन गुरुवार को सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यशाला में नैसकॉम फाउंडेशन, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम, नीति आयोग, भारत सरकार के सूचकांक को मजबूती प्रदान करना है जिससे लोगो को जागरूक किया जा सके। इस कार्यशाला मे नासकॉम फाउंडेशन की ओर से पीएफओ अनुसा दास, मास्टर ट्रेनर शंकर कुमार प्रजापति एवं मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार ने भाग लिया।

प्रशिक्षण सत्र में सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्वयं सहायता समूह (SHG) के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान साइबर फ्रॉड, मोबाइल संचालन, ईमेल भेजने, इंटरनेट उपयोग एवं डिजिटल सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना एवं डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यशाला के अंत में प्रशिक्षुओं ने अपनी जिज्ञासाओं को व्यक्त किया और विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों का समाधान प्रदान किया। नैसकॉम फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके दैनिक जीवन में डिजिटल उपकरणों का बेहतर उपयोग करने में सहायक होगा।