मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 12 नवंबर 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक गौरहगंज न्यायालय में आयोजित किया गया। जिसमें ओ.पी. रघुवंशी अपर सत्र न्यायाधीश, गौरव अग्रवाल वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश, सरिता आर चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती प्रिन्सी अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , नीरज अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्वाती रघुवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय की 6 खंडपीठ बनाई गई। जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल, आपराधिक, चेक बाउंस, जल कर, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक रिकवरी, राजस्व प्रकरण (न्यायालयों में लंबित) प्रकरणों का निराकरण किया जिसमें राजीनामा योग्य न्यायालयों में लंबित 140 मामलों सहित कुल 78,71,978 राशि लगभग का निराकरण किया गया। प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गौहरगंज, नगर पालिका परिषद मंडीदीप, वन विभाग, नगर परिषद औबेदुल्लागंज, नगर परिषद सुल्तानपुर, जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज के उक्त विभागों के एवं बैको के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के 325 केस निराकृत हुए जिसमें 4,51000 रूपये लगभग की वसूली हुई। शनिवार को बड़ी संख्या में अदालतों के चक्कर काटने वाले 280 लोगों से भी ज्यादा लोगों को न्यायालय से न्यायाधीशयों के हाथ से वृक्ष व चहरे पर मुस्कान लेकर अपने गंतव्य की ओर खुशी खुशी रवाना हुए।
Posted inMadhya Pradesh