
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को डिफेंस कॉरिडोर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस कांप्लेक्स में लार्ज कैलिबर एम्युनिशन कांप्लेक्स (बड़े आकार के गोले और मशीन गन की गोलियां बनाने का प्लांट) का शिलान्यास किया। उन्होंने कांप्लेक्स की शूटिंग रेंज में फायरिंग की और पूरे प्लांट का निरीक्षण किया। लार्ज कैलिबर एम्युनिशन कांप्लेक्स को किस तरह बनाया जा रहा है, इसके माडल को देखा और अभी प्लांट में बन रही अलग-अलग आकार के कारतूस भी देखे। उन्होंने आयुध कांप्लेक्स में अधिकारियों से भविष्य की संभावनाओं पर भी बात की। 26 फरवरी को सीएम योगी ने किया था शिलान्यास साढ़ स्थित डिफेंस कॉरिडोर के कानपुर नोड में पिछले वर्ष 26 फरवरी को 499 एकड़ में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस कांप्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उस समय यहां हथियारों के लिए गोलियां बनाने की शुरुआत हुई थी। एक वर्ष बाद बुधवार को गौतम अदाणी प्लांट पहुंचे और पूजा-अर्चना कर लार्ज कैलिबर एम्युनिशन कांप्लेक्स का शिलान्यास किया।