
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले कुछ महीनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। कभी दोनों के अलग-अलग नजर आने के चर्चे होते हैं तो कभी साथ दिखने के। लंबे समय से कपल के बीच अनबन की चर्चा है, जिसके चलते इनके साथ दिखने या अलग दिखने पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो जाते हैं। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में ऐश्वर्या अपनी एक फीमेल फैन के साथ नजर आ रही हैं, जिसने अभिनेत्री को एक ऐसा तोहफा दिया जिसे पाकर अभिनेत्री का चेहरा खिल उठा। खास बात तो ये है कि ये तोहफा उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन से जुड़ा था। ऐश्वर्या को फैन ने दिया अभिषेक से जुड़ा गिफ्ट ऐश्वर्या राय का उनकी फीमले फैन के साथ का ये वीडियो पुराना है। ऐश्वर्या का वीडियो नवंबर 2022 का है। अभिनेत्री अपनी फिल्म अपनी फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 1’ की पूरी कास्ट के साथ एआर रहमान के स्टूडियो पहुंची थीं, जहां मौजूद एक लड़की ने उन्हें एक शानदार तोहफा दिया और इसे पाकर अभिनेत्री खुशी से झूम उठीं।