ग्वालियर शहर की सिरोल पुलिस द्वारा कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली और निरपराध लोगों को पकड़ कर थाने बैठाने के मामले को लेकर ओबीसी महासभा ने शनिवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया। ओबीसी महासभा का आरोप है कि सिरोल थाने का स्टाफ आए दिन लोगों को बिना कारण अवैध वसूली के लिए थाने में बंद कर देता है और परिवार के लोगों को भी नहीं मिलने देता है। ओबीसी महासभा का कहना है कि नीरज यादव और बीरबल गुर्जर को सिरोल पुलिस ने दो दिन पहले पकड़ लिया था बाद में उनसे पैसे मांगे गए। ओबीसी महासभा का यह भी कहना है कि पुलिस की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। लेकिन पुलिस अपने साथ डीवीआर निकाल कर ले गई ।उधर चर्चा यह भी है कि यह लोग सड़क किनारे शराब पी रहे थे इसलिए पुलिस ने उन्हें पकड़ा था और बाद में उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई थी। फिलहाल थाने पर प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को मामले की जांच कराने का आश्वासन देकर इस प्रदर्शन को खत्म कराया।
Posted inMadhya Pradesh