गोंडा के पिपरी सागर महादेव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक की पिटाई के बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद नाराज लोग सड़कों पर उतर आए और शव रखकर रोड जाम कर दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर। घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जाम के दौरान लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताते हैं। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की

भी हुई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे, तब जाकर जाम खोला जा सका। वहीं, घटना के बाद युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।