14 अगस्त से अफ्रीकी देश गिनी नेवी द्वारा हिरासत में लिए गए हल्द्वानी के सौरभ स्वार सहित सभी भारतीयों की रिहाई के लिए आज परिजनों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क पहुंचकर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सभी की सकुशल रिहाई की मांग की। परिजनों का कहना है की रिहाई के लिए पिछले कई दिनों से सौरभ सहित अन्य भारतीय सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं आखिरकार अब उनको नाइजेरिया नेवी ने अपने हवाले ले लिया है जिसके बाद सौरभ का परिजनों से संपर्क कट गया है जिससे परिवार वाले बेहद चिंतित है। सौरभ के मां-बाप और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है उसका छोटा बच्चा भी पिता की वापसी की आस लगाए हुए हैं। वही इस मामले मे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा विदेश मंत्री को इस मामले का पूरा विवरण दिया जा चुका है ऐसे मामलों की छानबीन में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन सरकार बेहद गंभीर है सभी को सुरक्षित वापस लाया जाएगा, केंद्र सरकार पूरी तरह से अपने लोगों के साथ हैं।
Posted inLatest News