बस्ती__बर्खास्त सिपाही बना इंटरनेशनल कार लिफ्टर, पुलिस की वर्दी पहने हुए कानपुर से उड़ाया कार

बर्खास्त सिपाही बना इंटरनेशनल कार लिफ्टर पुलिस की वर्दी पहने हुए कानपुर से कार को उड़ाया बस्ती में हुआ गिरप्तार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने अपने आप को बर्खास्त सिपाही बताया है जो कभी उरई जनपद में पोस्टेट था उसके गाड़ी से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है। शुक्रवार की सुबह कानपुर से चोरी हुई कार (UP 32HK _7737 ) हुंडई की आई 10 लाल रंग की शनिवार को फोरलेन के रास्ते अयोध्या से गोरखपुर की तरफ तेजी से निकले की सूचना मिली…बस्ती पुलिस की वायरलेस सेट पर सूचना मिलते ही बस्ती पुलिस अलर्ट हो गयी हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग करा दी। छावनी में टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए लाल रंग की हुंडई i10 कार में सवार रामजानकी मार्ग की तरफ भाग निकला।छावनी पुलिस और टोलकर्मी देखते रह गए। इस दौरान दर्जनों की संख्या में बाइक सवारों ने उसका पीछा किया, घेराबंदी देख वर्दीधारी चालक ने कार हर्रैया थाना क्षेत्र के बेलाड़े गांव की तरफ मोड़ दी दोनो ओर से घिरे होने के कारण दोनों कार रोड पर खड़ा करके गन्ने की खेत मे भागने लगे पुलिस ने दौड़ा कर ग्रामीणों के सहयोग से हर्रैया पुलिस ने कार समेत चालक और उसके सहयोगी को अरेस्ट कर लिया है सीओ शेषमणि ने बताया कि उससे पूछताछ में दोनो जालौन जिले के रहने वाले है इनमे से एक परवेज दूसरा लियाकत के रूप में पहचान हुई है इनके द्वारा यूपी , उत्तराखंड से दो गाड़ी चोरी कर नेपाल में बेचे जाने का मामला सामने आया है। आज भी कानपुर से बस्ती के रास्ते चोरी की गई गाड़ी को नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में थे और रास्ते मे दबोच लिए गए इसमे अभियुक्त परवेज इस बात को स्वीकार किये है की वे पहले सिपाही थे अब बर्खास्त चल रहे है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *