रानीगंज से जाहिद अनवर की खास रिपोर्ट आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से चेंबर के अध्यक्ष अरुण भरतीया के नेतृत्व में राधा नगर के सेंट कृष्टोफर मिशन स्कूल के चेयरमैन सीके गोम्स को चेंबर भवन में आमंत्रित कर फूलों का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया इस मौके पर अरुण भरतिया ने कहा कि सीके गोम्स एक बहुत बड़े शिक्षाविद हैं जिनके तत्वावधान में कई प्रख्यात स्कूलों का परिचालन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स में भी एक शिक्षा कमेटी है जो इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास को लेकर सतत प्रयासरत है आने वाले 7 तथा 8 जनवरी को एक शिक्षा मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को उनके भविष्य जीवन और उच्च शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा इसमें नामी-गिरामी शिक्षाविद और शिक्षण संस्थाएं शामिल होंगी उनको उम्मीद है कि उस शिक्षा मेले में सीके गोम्स भी सम्मिलित रहेंगे वहीं सीके गोम्स ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ की हड्डी होती है और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है इसके लिए उन्होंने सरकार से भी अपनी भूमिका निभाने की अपील की उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जब भी कोई स्कूल खोला जाता है तो राज्य सरकार की तरफ से एफीलिएशन तभी दिया जाता है जब वह स्कूल सरकार से कोई मदद नहीं लेती है ऐसे में उस स्कूल में पढ़ने के लिए फीस बहुत ज्यादा हो जाती है जिससे बच्चों के अभिभावकों पर काफी दबाव पड़ता है उन्होंने सरकार से इस दिशा में कुछ करने की अपील की और कहा कि ऐफिलिएशन के साथ-साथ सरकारी मदद भी मुहैया कराई जा सके जिससे कि स्कूलों की फीस कम हो उन्होंने रानीगंज में सार्विक रूप से शिक्षा व्यवस्था पर अपना संतोष व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान अरुण भरतिया ने सीके गोम्स को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शिक्षा क्षेत्र में चेंबर की गतिविधियों से अवगत कराया इस मौके पर संदीप सोमानी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे
Posted inLatest Story