फाइलेरिया की दवा खाने के कुछ मिनट बाद ही कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं को पेट में दर्द, देवघर जिले में फाइलेस्यिा मुक्त बनाने लिए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलायी जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम देवीपुर प्रखंड क्षेत्र कस्तूरबा विद्यालय देवीपुर पहरीडीह पहुंची और छात्राओं को दवा खिलायी. फाइलेरिया की दवा खाने के कुछ मिनट बाद ही छात्राओं को पेट दर्द, सांस लेने में परेशानी, बदन दर्द एवं उल्टी जैसी समस्याएं होने लगीं. छात्राओं की तबीयत खराब होने से पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय की वार्डन पिंकी मंडल ने बीमार 13 छात्राओं को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवीपुर भेजा, जहाँ उनका इलाज किया गया. कुछ देर बाद बच्चियों के

स्वास्थ्य में सुधार हुई. घटना की सूचना मिलते ही कुछ बच्चियों के परिजन भी देवीपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये. हालांकि बच्चियों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि सभी बच्चियां खतरे से बाहर और सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि गैस के कारण कभी-कभी यह समस्या हो सकती है. फाइलेरिया की दवा खाने से उल्टी, बुखार, सिर दर्द जैसे री-ऐक्शन देखने को मिल सकते हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद सभी छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. देवीपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराती कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं.क्या कहते हैं पदाधिकारी खतरे की कोई बात नहीं है. इन बच्चियों में फाइलेरिया के लक्षण पहले से होंगे, जिसके कारण दवा खिलाने पर उल्टियां हुईं. अब सभी बच्चियां स्वस्थ हैं.