हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट के अनुसार गोवा की पहली फ्लाइट शनिवार सुबह 10:40 बजे उड़ान भरेगी, जो 1:15 यानी दो घंटे 35 मिनट में गोवा में लैंड होगी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि गोवा के अलावा बेंगलुरू व कोलकाता के लिए बड़ी उड़ान शुरू हो जाएंगी। वहीं, शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम व एयरपोर्ट के कई अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था देखीं, जो कमियां रह गईं उन्हें पूरा कराया गया। तीनों शहरों के लिए करीब 150 सीट बुक किए जाने का दावा माना जा रहा है शनिवार सुबह नौ बजे उद्घाटन के लिए सभी पहुंच जाएंगे।

गोवा की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की बड़ी फ्लाइट बेंगलुरू, गोवा व कोलकाता के लिए पहली बार उड़ान भरने जा रही हैं।