चकाई__बीज वितरण में हो रही अनिमितता के विरोध में किसानों ने किया सड़क जाम

बीज वितरण में हो रही अनिमितता के विरोध में किसानों ने किया सड़क जाम चकाई से सुधीर कुमार की रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में कृषि पदाधिकारी सहित कृषि समन्वयक द्वारा बीज वितरण में बरती जा रही अनिमितता के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों किसानों ने किसान भवन के पास चकाई – देवघर मुख्य मार्ग लगभग एक घण्टे तक जाम कर दिया।इस बारे में जाम में शामिल किसान किशुन वर्मा,सत्यनारायण दास,दिनेश दास,बीरेंद्र कुमार,अर्जुन दास,लक्ष्मण दास,मालती देवी,कृष्ण मुरारी राणा,पंकज यादव,शुशील कुमार,रामकिशुन यादव, शोभा देवी,अनिता देवी,बैजनाथ राय सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि वे सभी पिछले चार दिनों से चना का बीज लेने के लिए दिन भर लाइन में लगे रहते हैं मगर कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक,कृषि सलाहकार आदि की लापरवाही एवं अनिमितता बरते जाने के कारण उन्हें अब तक अनुमानित दर पर बीज नही मिल पाया है।वहीं उन्होंने बताया कि वे लोग अपने चहेते किसानों को बीज उपलब्ध करा देते हैं जबकि हमलोग लाइन में चार बजे तक भूखे प्यासे खड़े रहकर वापस निराश घर लौट जाते हैं।इसी से आक्रोशित होकर किसानों ने बीज नही मिलने के विरोध में किसान भवन के सामने मुख्य सड़क एक घण्टे तक जाम कर दिया। वहीं जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ दुर्गाशंकर प्रसाद ने स्थानीय पुलिस की मदद से किसानों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाया।इस बारे में पूछने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में अनुमानित दर यानि सब्सिडी वाला बीज केवल 20 किसानों को मिलना हैं जबकि एक एक पंचायत से 50 से भी अधिक किसान ऑनलाइन कराकर बीज लेने आ जाते हैं और बीज नही मिलने पर अनिमितता का आरोप लगाते हुए सड़क जाम या नारेबाजी करने लग जाते हैं।वहीं सड़क जाम टूटने के उपरांत जाम में फंसे दर्जनों वाहन में सवार यात्रियों एवं वाहन चालको ने राहत की सांस ली।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *