स्क्रिप्ट = माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया व्यवहार न्यायालय जुन्नारदेव मैं पति पत्नी राजीनामा कर खुशी खुशी एक साथ घर लौटे न्यायाधीश राहुल डोंगरे की अदालत में 2 वर्षों से तालिब कुरेशी निवासी लंदन एवं सेबी कुरैशी के बीच विवाद चल रहा था दोनों पति-पत्नी 2 वर्षों से अलग-अलग निवास कर रहे थे उनका डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है समझाइश दी गई इसके माध्यम से राजीनामा के लिए तैयार हो गए न्यायालय में श्रीमती सोमप्रभा चौहान जिला न्यायाधीश एवं श्री राहुल डोंगरे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सलीमुद्दीन वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव राजेंद्र शर्मा मनोज पवार बुद्धेश्वर राठौर राजेश चौधरी कपिल ठाकर एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपने घर गए और दोनों को एडीजे मैडम एवं राहुल डोंगरे व्यवहार न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा वृक्ष देकर प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमनदीप पखारिया, ए एन एम पूनम विश्वकर्मा ,फार्मेसी प्रकाश चंदेल, सीएम मनीष कैथवास ने शिविर के माध्यम से सभी पक्षकार एवं वकीलों का बीपी ,शुगर का परीक्षण किया एवं निशुल्क दवाई दी!
Posted inMadhya Pradesh