
पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुला स्थित बहुला प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में श्याम भक्तों ने गुरुवार को भजन संध्या आयोजित की। जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन का आनंद उठाया। कलाकारों के भजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। श्याम भक्त भक्ति गीतों पर झूमते दिखें। भजन संध्या में मारवाड़ी सामाज के महिला-पुरुषों के अलावा दूसरे समुदाय के लोग भी उपस्थित रहें। सभी ने श्याम बाबा का जयकारा लगाया। कार्यक्रम में रानीगंज श्याम मंदिर के पुजारी, तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह, बहुला पंचायत के उप-प्रधान बिरबहादुर सिंह इत्यादि भी उपस्थित होकर श्याम बाबा के समक्ष नतमस्तक हुए। जिन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से न केवल बहुला बल्कि पूरा पांडवेश्वर श्याम बाबा की भक्ति में लीन हो गया। प्रेमपाल ने इलाके में विशाल भक्ति संध्या आयोजित करने के लिए श्याम परिवार को धन्यवाद दिया।