जी हां महाशिवरात्रि के बाद महा भंडारा या यों कहें कि महा प्रसाद वितरण जहां मंदिर परिसर में ही लाखों की संख्या में महिला ,पुरुष,बच्चे,बुजुर्ग युवा न सिर्फ प्रसाद पाने बल्कि अपना अपना योगदान अर्थात धन,श्रम,सेवा,सबकुछ अर्पण कर सुबह से रात के 12 बजे तक लगे रहते हैं। लोगो का आना, जाना लगा रहता है 200 वर्षों से भी पुराना इस मंदिर का इतिहास ऐसा है कि प्रसाद पाने के लिए पूरे

कोयलांचल से दूर दूर से लोग आते हैं। देखिए किसान विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धरमजीत सिंह भी जो कि बरवाअड्डा के रहने वाले हैं बूढ़ा बाबा , भोलेनाथ अलगडीहा धाम पहुंचे हुए हैं। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट बलियापुर के अलगडीहा धाम से।