
यूपी के मिर्जापुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक SHO (थाना अध्यक्ष) ने रेप पीड़िता से शिकायत दर्ज करने के लिए ₹30 हजार रुपये रिश्वत मांगी। बताया जा रहा है कि SHO ने पीड़िता से शिकायत दर्ज करने के बदले रिश्वत की मांग की। एंटी करप्शन संगठन (ACO) की टीम ने SHO को रंगे हाथ पकड़ लिया। जैसे ही रिश्वत लेते हुए SHO को पकड़ लिया गया, वह गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा, “पैसे वापस कर दूंगा।” यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर सवाल खड़े करती है। जब एक अधिकारी ही इस तरह के अपराध में संलिप्त हो, तो आम जनता का विश्वास पुलिस विभाग से उठना स्वाभाविक है। इस मामले में एंटी करप्शन टीम ने SHO को कड़ी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस घटना से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और न्याय व्यवस्था पर जनता का विश्वास बहाल किया जाएगा।