
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Accident) में दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch Accident) में एक यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिर जाने से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि सात अन्य को बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कैब पुंछ से सुरनकोट जा रही थी और यह दुर्घटना कलाई ब्रिज के पास रात करीब 8.15 बजे हुई। इस हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 4 महिलाओं समेत 7 का बचाया अधिकारियों ने बताया कि पुंछ (Poonch Accident) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन के नेतृत्व में बचाव अभियान शुरू किया गया और चार महिलाओं समेत सात लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।