केरेडारी टंडवा रोड बुकरू मोड़ के पहले हाईवा वाहन से 24 फरवरी को पतरातु प्रखंड के सयाल गांव निवासी अश्विनी कुमार मिश्रा जो राधा फार्मा दवा का डिस्ट्रीब्यूटर था।वह दवा पहुंचाने टंडवा जाने के क्रम में ट्रांसपोर्टिंग कर रहे हाईवा वाहन से बुकरू मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचना पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को दिया गया। वह घटनास्थल पर आई और जाम स्थल पर बैठ गई। इस दौरान रविंद्र गुप्ता, सुरेश साव, प्रीतम सिंह, कामेश्वर सिंह, रविंद्र पांडे, विजय चौबे, सुभाष दास समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। अंबा प्रसाद ने मृतक के आश्रित के हित में ट्रांपोर्टिंग कंपनी से 10 लाख रुपए और एक नौकरी की मांग रखी लेकिन ट्रांसपोर्टर और कंपनी से बात करने पर 5 लाख में ही सहमति बना। मृतक की पत्नी विनीता कुमारी के नाम से चेक

दिया गया। चेक वितरण भाजपा के नरेश कुमार महतो आजसू के पंकज साहा और कंचन यादव की मौजूदगी में हुआ। वहीं सड़क दुर्घटना में ग्राम बुकरू के ग्रामीण जनता का अहम योगदान रहा। तकरीबन 30 घंटा तक सड़क जाम की स्तिथि बनी रही। स्थानीय विधायक और सांसद नहीं आए। यहां आए दिन दुर्घटना लगातार होते रहती है। अब तक ट्रांसपोर्टिंग से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इससे घबराए हुए ग्रामीण जनता की मांग है कि ट्रांसपोर्टिंग के लिए अलग से कंपनी रास्ता बनाए।