गोमो के RPF मंदिर में महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन शाम होते ही आरंभ हुआ, जब सूर्य ढलते ही मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव” के जयकारों के बीच मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के सागर में डूब गया। इस दौरान विशुनपुर,जीतपुर,सिक लाइन कॉलोनी,लोको बाजार,लोको कॉलोनी सहित पूरे तोपचांची प्रखंड स्थित सभी शिवालयों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा. इस दौरान शिव तांडव स्तोत्र और भजन-कीर्तन ने माहौल को पूरी तरह शिवमय कर दिया। धूप-दीप की सुगंध, शिव आरती की दिव्यता और भक्तों की अपार श्रद्धा ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई भोलेनाथ की महिमा में खो गया। शाम के इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी और बुंदिया का महाप्रसाद ग्रहण किया। कतारों में खड़े भक्त प्रेम और श्रद्धा से प्रसाद

ग्रहण करते नजर आए, और इस सेवा कार्य ने माहौल को और भी पावन बना दिया। जैसे-जैसे रात गहरी होती गई, भक्ति का रंग और भी चढ़ता गया। मंदिर में भजन-कीर्तन और शिवचर्चा पूरी रात चलती रही, और श्रद्धालु भक्ति की इस अमृतधारा में लीन हो गए। गोमो के इस आयोजन ने भक्ति, प्रेम और शिव कृपा का ऐसा संगम रचाया, जो श्रद्धालुओं के दिलों में हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ गया। बोल बम! हर-हर महादेव!