मिल्लत एकेडमी स्कूल का 36वां वार्षिक दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

मिल्लत एकेडमी स्कूल का 36वां वार्षिक दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न


हजारीबाग, खिरगांव चौक: मिल्लत अकादमी स्कूल (शबाना खातून एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी) का 36वां वार्षिक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों, पूर्व छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति समारोह में हजारीबाग के उप विकास आयुक्त इश्तेयाक अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी रिजवान अहमद (लेखा निदेशक, डाक विभाग) शामिल हुए। इनके अलावा शाहनवाज अहमद खान (सेवानिवृत्त उप श्रम आयुक्त), प्रोफेसर डॉ. सैय्यद रिजवान अहमद (अंग्रेजी विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय), कांग्रेस नेता संजय गुप्ता (वरिष्ठ नेता, प्रदेश कांग्रेस कमिटी, झारखंड) और मुश्ताक आलम (सब-इंस्पेक्टर, STF, झारखंड पुलिस) भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर शाहनवाज खान (रिटायर्ड डिप्टी लेबर कमिश्नर, झारखंड), तकिउल्लाह (मिलिट्री स्कूल, रांची के शिक्षक), डॉ. खुर्शीद (रिम्स, रांची के डॉक्टर) और शाहिना प्रवीण (मुस्लिम गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय की प्राचार्य नाहिदा निशात ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम की झलकियां समारोह का मंच संचालन मुजफ्फर हुसैन और आयशा तबस्सुम ने किया, जिन्होंने अपने शानदार प्रस्तुतीकरण से कार्यक्रम को रोचक बनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन, कविता पाठ और नाटक शामिल थे। छात्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विद्यालय के उच्च शैक्षिक और सांस्कृतिक मानकों को प्रदर्शित किया। विद्यालय की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं विद्यालय के सचिव अख्तर हुसैन ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना और उसके सफर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिल्लत अकादमी स्कूल की स्थापना 1989 में की गई थी, और तब से यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है। आज विद्यालय 36वां वार्षिक महोत्सव मना रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि यह शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक और नैतिक शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे समाज के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विद्यालय भविष्य में डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों को अपनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन समारोह के अंत में विद्यालय की प्राचार्य नाहिदा निशात ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 36 वर्षों के सफल संचालन के बाद मिल्लत अकादमी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। इस वार्षिक समारोह ने न केवल विद्यालय की उपलब्धियों को उजागर किया, बल्कि भविष्य की संभावनाओं और चुनौतियों पर भी विचार करने का अवसर प्रदान किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *