पाकुड़ सोनाजोरी सदर अस्पताल मे इलाजरत धोबाडंगा के 27 वर्षीय गर्भवती महिला इसमोतारा बीबी क़ो ए पॉजिटिव,हिरणपुर रानीपुर के 30 वर्षीय आहना खातून गर्भवती को ए पॉजिटिव एवं हाथी पारा के 20 वर्षीय हसीना बीबी को बी पॉजिटिव ब्लड कमी के कारण इलाज नहीं पा रहा था काफ़ी दिक्कत हो रही थीं। डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने क़ो कहा,मरीजों के परिजनों ने रक्तदाता खोजने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा। इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख, परिवहन विभाग के कर्मचारी अज़हद आंसरी एवं सदस्य जुबैर से संपर्क किया।सभी ने अपने मित्रगणों को जानकारी साझा क़र रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया कराया जिनमे जुबैर आलम, सोयब अहमद और हाबिल शेख रक्त दाता के रूप मे मौजूद रहे है |परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया

रक्तदाताओ ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है ज़ब किसी जरूरतमंदो क़ो अपना खून देकर मदद क़र पाते है आगे भी असहाय गरीब जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करता रहूंगा |मौक़े पर सचिव बानिज शेख, एक्टिव सदस्य जुबैर शेख, नूर आलम, अलाउद्दीन शेख कर्मचारी नवीन कुमार और पियूष दास मौजूद रहे |