महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच पर्व को लेकर काफी उत्साह देखी गई। पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में ऐसा माहौल देखा जा रहा है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की उपस्थिति आस पास के मंदिरों में दिखी जहां पुरुष, विवाहित महिलाएं व कुमारी कन्या अपनी मनोकामना की पूर्णता हेतु भगवान शिव का पूजा अर्चना किया।इस साल ये खास तिथि आज यानी 26 फरवरी को पड़

रही है, ऐसे में आज पूरे देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के शिव शीतला मंदिर, श्याम नगर स्थित शिव मंदिर, बिजली कालोनी के शिव मंदिर, भगत पाड़ा के मंदिर, राजा पाड़ा के कालीबाड़ी, सिंहवाहिनी, पुलिस लाइन के मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजन अर्चन किया गया।