
झारखंड के लातेहार जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार का एक भीषण एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में महुआ मांझी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती किया गया है। घटना होटवाग सदर थाना क्षेत्र के NH 75 पर खुशबू ढाबा के पास हुई, जहां महुआ मांझी की कार एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में महुआ मांझी के अलावा उनके बेटे सोमबित मांझी, बहू कृति और कार ड्राइवर भी घायल हुए हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, महुआ मांझी के बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर हुआ है। इलाज के बाद, सांसद के परिवार ने उन्हें रांची भेजने के लिए एंबुलेंस की मांग की, लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली। हालांकि, लातेहार थाना प्रभारी दुलाड़ चौधरी के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और सभी घायलों को रिम्स रांची भेजा गया। इस हादसे ने सबको गहरे दुख में डाल दिया है, और अब सभी महुआ मांझी की जल्दी सेहतमंद होने की कामना कर रहे हैं।