जी हां धनबाद के माटकुरिया रोड स्थित बाब भूतनाथ के मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की उत्साह देखते ही बनती है कल मेहंदी की रश्म पूरी की गई थी, आज बाबा को हल्दी लगाई गई और कल सजेगी बारात। वैसे श्मशान निवाशी बाबा भूतनाथ के मंदिर का शिव विवाह जिले भर में सबसे अद्भुत होता है हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान देते हैं।

इस बार भी तरह तरह की झांकियां, विशाल डमरू द्वार और हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु बारात निकलने की तैयारी में हैं देखिए इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि विवाह इनके घर में ही है। देखिए कुछ झलकियां कैसे पारंपरिक तरीके से गायन,और अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।