ह्युमन राइट्स मिशन के झारखण्ड प्रदेश प्रवक्ता रबीन्द्र तिवारी के नेतृत्व में ड्रीम पब्लिक स्कूल में SJAS HOSPITAL द्वारा अयोजित एज दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने नेत्र, बीपी, शुगर जाँच के बाद डॉक्टरों से ईलाज कराया l शिविर का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि श्री गिरिधारी महतो ने फीता काट कर किया वही विशेष रूप से उपस्थित भाजपा नेता सह किसान विकास संघ श्री धर्म जीत सिंह के द्वारा सभी चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों को मिशन का सम्मान पत्र देकर ससम्मान उत्साहवर्धन किया गया l हमारा उद्देश्य है मानव सेवा और संस्था का प्रचार-प्रसार जिससे संगठन मजबूती के साथ आम जनों वंचितों को लाभ पहुंचाना l इस कार्यक्रम में झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा जी का विशेष सहयोग रहा, जिला अध्यक्ष धूर जटि प्रसाद दुबे जी, ER धनेश वर प्रसाद जी, Dr सुरेश ठाकुर जी, समाज सेवी आदित्य तिवारी जी, ब्राह्मण समाज के सचिव श्री राजेश पांडेय जी, गौतम तिवारी जी, विद्यालय के सचिव रोहित तिवारी के अलावे सभी शिक्षकों कर्मचारियों एवं सैकड़ों

छात्र उपस्थित रहे l SJAS HOSPITAL के डॉ दिलीप सिंह जी, डॉ वेंकट रमण अखिल कुमार जी, प्रबंधन के लिए श्री सुशील सिंह जी, शुभम तिवारी जी, अन्नू कुमारी, अंजली कुमारी, प्रियंका दास, आजाद खान इन सबका सराहनीय योगदान रहा सेवा कार्य में , हॉस्पिटल के संस्थापक श्री गणेश सिंह जी और निदेशक श्री शिवेंद्र सिंह जी ने कहा कि हम आपके सहयोग और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगें,सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह सफ़ल संयोजन और आयोजन के लिए मानव अधिकार मिशन को उन्होंने धन्यवाद दिया I रबीन्द्र तिवारी प्रवक्ता झारखण्ड प्रदेश ह्युमन राइट्स मिशन