
पकवा नाला के पास रविवार को हुई सड़क बाइक दुर्घटना में हुई शिव शक्ति कंपनी के वर्कर 42 वर्षीय उपरेली डाड़ी निवासी बीगन महतो के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर तकरीबन 28 घंटा सड़क जाम रखा। इस दौरान सड़क जाम को हटाने के लिए कई दौर की वार्ता हुई , परंतु बार-बार विफल होता गया। अंततः कंपनी प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध जनों के प्रयास से कंपनी के द्वारा आश्वासन देने के पश्चात सड़क जाम को हटाया गया। बताया जाता है कि कंपनी के द्वारा ₹ साढ़े 4 लाख ,एक नौकरी दी जाएगी वहीं बीमा राशि भी मृतक के परिजन को दी जाएगी। सड़क जाम रहने के कारण ग्रामीणों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिसमें सबसे अधिक परीक्षार्थियों को मुसीबत झेलना पड़ा। तकरीबन 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी सड़क जाम देखी गई। सड़क जाम हटते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। मुआवजा दिलाने के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कंपनी के अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता कर समाधान कराने का प्रयास किया। वार्ता में बड़कागांव अंचलाधिकारी मनोज कुमार , इंस्पेक्टर अनिल कुमार ,बड़कागांव थाना प्रभारी ,नेमधारी रजक, डाड़ी कला थाना प्रभारी पिंटू कुमार, पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा ,पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ,बालेश्वर कुमार ,सोनू इराकी, मोहम्मद इब्राहिम, विकास कुमार के अलावा कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।