हेडलाइन-उपायुक्त और पुलिस अधिक्षक नें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चितरपुर में किया फ्लैग मार्च,कहा किसी के बहकावे में ना आये जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम,मेन रोड की लगभग दुकाने बंद लव जेहाद के बाद गरमाया मामला,हिन्दू समुदाय में आक्रोश एंकर-पिछले 9 फरवरी को समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक युवती को बहला फुसलाकर कहीं ले जाने मामले ने तूल पकड़ लिया है।इसको लेकर मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया वहीं इसके विरोध में चितरपुर मेन रोड की लगभग दुकाने बंद रखी गई।

उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक नें अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेन रोड चितरपुर के अलावा विभिन्न मुहल्लों में फ्लैग मार्च किया।मौके पर उपायुक्त नें कहा की लड़की खुद वीडियो जारी कर कह रही है की उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है साथ ही दोनों बालिग हैं।इधर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार नें कहा की किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नही है साथ ही उन्होंने कहा की कोई भी किसी के बहकावे में ना आये क्योंकि कानून निष्पक्ष होकर अपना काम कर रही है।उन्होंने कहा की लड़की के केरल में होने की सूचना है और हम लगातार संपर्क में हैं इसलिए शांति और सौहार्द को बनाये रखें।