शनिवार तड़के दिल्ली के लुटियम जोन में कुछ लोगों ने विवादास्पद तरीके से बाबा रोड, हिमायू रोड और अकबर रोड के साइन बोर्ड पर कालक पोत दी। इसके बाद उन्होंने इन बोर्डों पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर भी लगा दिए। विरोधियों का कहना था कि फिल्म छावा में जिस तरह मुग़ल सम्राटों जैसे बाबर, अकबर और हुमायूं को दिखाया गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इन आक्रमणकारियों ने शिवाजी महाराज के साथ बर्बरता की थी

और इसलिए इनका नाम इन सड़कों के बोर्ड पर नहीं होना चाहिए। बाबर रोड पर बंगाली मार्केट के पास भी कालक पोती गई थी, जबकि हाई सिक्योरिटी एरिया अकबर रोड पर भी तड़के यह काम हुआ था। इसके बाद प्रशासन को मामले की जानकारी मिली और तुरंत ही साइन बोर्ड से पोस्टर हटा दिए गए और कालक को साफ कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने मामले को अपने संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है, हालांकि फिलहाल इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।